चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इटावा-थाना सैफई पुलिस ने चोरी की घटनाओ को कारित करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया कब्जे से चोरी का 01 टुल्लू पम्प मोटर, 02 पाइप लोहे के, 01 बैट्रा पावर जोन कम्पनी, 01 सिलेन्डर, 01 पंखा मय 03 पंखुडी बरामद किये गये।जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना सैफई पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत हवाई पट्टी से टिमरुआ रोड पर भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति हरदोई बम्बा पुलिया के पास कही जाने की फिराक में है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है । आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो व्यक्तियों को हरदोई बम्बा के पास से पकड़ लिया गया । पकड़े गये पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 टुल्लू पम्म मय मोटर, 02 पाइप लोहे के, 01 बैट्रा, 01 सिलेन्डर, 01 पंखा मय 03 पंखडी बरामद की गयी । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों नें चोरी की निम्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया पुलिस टीम निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी प्रभारी थाना सैफई, उपनिरीक्षक ललित कुमार, उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार, का0 अंजनी कुमार, का0 गौरव कुमार, का0 हिमांशू द्वारा कार्यवाही की गई

Please follow and like us:
Pin Share