पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल मे मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व

इटावा-पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मटकी सजाओ प्रतियोगिता एवं दही-हंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। रंग-बिरंगी झांकियों और सजावट से पूरा विद्यालय कृष्णमय वातावरण से गुंजायमान हो उठा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाइन सफारी के डायरेक्टर डॉ. अनिल पटेल ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह की उत्कृष्ट सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

Please follow and like us:
Pin Share