इटावा-केनरा बैंक द्वारा प्रायोजित केनरा विद्या ज्योति स्कीम के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों की 12 छात्राओं को सम्मानित किया गया। केनरा बैंक इटावा की मुख्य शाखा में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर हुए कार्यक्रम में 12 बच्चियों को छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। यह सभी बच्चियां अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग से कक्षा 5 से कक्षा 10 तक की मेधावी छात्राएं थी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के उपरांत छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं मिष्ठान वितरण किया गया। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के बाद छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। साथ आए अभिभावको ने केनरा बैंक को धन्यवाद दिया और बताया कि इस धनराशि से उनकी बच्चियों की शिक्षा को निश्चित रूप से बल मिलेगा एवं शिक्षा पर ही यह राशि खर्च की जाएगी। मुख्य शाखा प्रबंधक अनिर्बन सेनगुप्त एवं पचावली रोड शाखा से राजीव सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों से एससी एसटी वर्ग की 12 छात्राओं को चयनित करके उन सभी छात्राओं को बैंक की तरफ से चल रही छात्रवृत्ति योजना विद्या ज्योति के अंतर्गत शिक्षा में आर्थिक सहयोग के लिए ₹3000 से लेकर ₹5000 की धनराशि दी गई है। जो सीधे तौर पर बच्चों के खाते में आई है। इस अवसर पर उपस्थित बैंक कर्मचारियों में दिनेश कुमार विमलेश कुमार सत्यवान राजा रिप दमन ज्योति कुशवाहा धर्मेंद्र कुमार पुष्पेंद्र विशाल संजीव आदि मौजूद रहे
केनरा बैंक ने विघा ज्योति स्कीम के अंतर्गत 12 छात्राओं को किया सम्मानित
