नवागढ़ (मनोज जैन नायक) भारतवर्ष के उच्चकोटि के मूर्धन्य विद्वान एवं अतिशय क्षेत्र नवागढ़ के निर्देशक प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत के अवतरण दिवस पर वृक्षारोपण का भव्य आयोजन किया गया ।
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में रविवार को क्षेत्र निर्देशक एवं श्री नवागढ़ गुरुकुलम् के संस्थापक ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया के जन्म दिवस पर भव्य वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री नवागढ़ गुरुकुलम के छात्रों ने मंगलाचरण करके स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। श्री नवागढ़ गुरुकुलम् में छात्र धार्मिक संस्कारों के साथ आधुनिक शिक्षा निशुल्क प्राप्त कर रहे हैं
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल जी पंत, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष टीकमगढ़ श्रीमती सरोज राजपूत, नीति आयोग के सदस्य श्रीमती अर्चना जैन, जिला पंचायत ललितपुर सदस्य श्री रजौराजा जी, श्री कपिल कुमार जी मलैया सागर, श्री महेंद्र सिंघई बड़ागांव , पर्वत सिंह जी मैनवार, सुश्री पारुल सिंह थानाध्यक्ष सोजना, श्री अजय कुमार जी सूरजमल विहार दिल्ली एवं अन्य कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जय निशांत भैयाजी ने अपने उद्बोधन में कहा हुंडावसर्पिणी पंचम काल में मिथ्या दृष्टि जीव ही जन्म लेते हैं, आचार्य गुरुदेव विद्यासागर जी एवं आचार्य गुरुदेव ज्ञान सागर जी महाराज ने कभी अपने जन्म दिवस को स्वीकृति नहीं प्रदान की, क्योंकि यह जन्म हमारी सांसारिकता को बढ़ाता है। यह जन्म तभी सफल होगा जब हम इस जन्म में अपने सत्कर्मों के द्वारा आत्म कल्याण का पथ प्रशस्त करें तथा संकल्प करें कि मेरे द्वारा मन वचन काय से किसी को आघात न पहुंचे और इस जन्म में अपने जीवन को परमात्मा के सानिध्य में मंगलमय बनाने का संकल्प करें। प्रत्येक जन्मदिन हमारी आयु को अल्प करते हुए हमें आगाह करता है । समय कम है अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करें।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के महामंत्री श्री वीरचंद जी नैकोरा द्वारा किया गया। क्षेत्र कमेटी द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का भव्य स्वागत एवं सम्मान नवागढ़ अध्यक्ष सनत कुमार एडवोकेट, मंत्री अशोक कुमार मैनवार, सुरेंद्र कुमार सोजना, संदीप कुमार एडवोकेट, गोलू जी मैगुवां , पंडित मनीष जी शास्त्री टीकमगढ़, राजीव जैन चंद्रपुर फोटोग्राफर एवं नवागढ़ गुरुकुलम के शिक्षकों ने माला, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री मन्नू लाल जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत एवं अन्य अतिथियों ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी हैं। वृक्षों से ही शुद्ध वायु, जल और पर्यावरण की सुरक्षा संभव है। हम सभी का दायित्व है कि कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएँ और उसका पालन पोषण भी करें। वृक्षारोपण करना केवल एक कार्य नहीं, बल्कि धर्म है। हर पौधा जीवन को ऊर्जा, आश्रय और स्वास्थ्य देता है। यदि हम हर वर्ष एक पौधा लगाएँ, तो आने वाली पीढ़ियाँ हमें आशीर्वाद देंगी ।
सभी अतिथियों ने ब्रह्मचारी निशांत भैया जी की निष्ठा एवं समर्पित सेवाओं को देखते हुए जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए इसी प्रकार धर्म, समाज और राष्ट्र की सेवा करने की शुभकामना व्यक्त की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय समिति एवं स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वृक्ष का रूप देंगे।
नवागढ़ गुरुकुलम के महामंत्री डॉक्टर प्रोफेसर प्रदीप जी छतरपुर ने सभी अतिथियों के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी का इसी प्रकार सहयोग हमें प्राप्त होता रहे जिससे हम पर्यावरण के साथ-साथ जन जीवन को भी स्वस्थ उपहार दे सकें।
वृक्षारोपड़ कर मनाया प्रतिष्ठाचार्य जय निशांत भैयाजी का जन्मदिवस
