स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियाँ लगभग पूर्ण, मुख्य समारोह के कार्यक्रमों की हुई फायनल रिहर्सल

ग्वालियर 13 अगस्त 2025/ ग्वालियर जिले में गौरवशाली भारतवर्ष की स्वाधीनता की 78वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाने के लिये व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। जिले का मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री कुशवाह प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। जिले के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित सभी कार्यक्रमों की एसएएफ मैदान पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में बुधवार 13 अगस्त को फुल ड्रेस एवं फायनल रिहर्सल की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी, संयुक्त कलेक्टर श्री डी एन सिंह एवं एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव, श्री अतुल सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सभी कार्यक्रमों की निर्धारित समय व शेड्यूल के अनुसार रिहर्सल कराई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का होगा सीधा प्रसारण
स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रातः 9:25 से 9:55 बजे संदेश वाचन किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण एसएएफ ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे जिले के मुख्य समारोह में भी होगा। इसके बाद ग्वालियर के समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री श्री कुशवाह संक्षिप्त बधाई संदेश का वाचन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संदेश सुनने के लिये एसएएफ मैदान पर 10 बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं।
Please follow and like us:
Pin Share