इटावा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम की गई सदस्यता ग्रहण

इटावा-ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन में लगातार सपा , बसपा, कांग्रेस पार्टी छोड़कर मजलिस में शामिल सदस्यों की दिन व दिन संख्या बढ़ रही है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष डा शमशाद हुसैन वारसी की अगुवाई में तमाम लोगों ने पार्टी की सदस्यता लेकर थामा एआईएमआईएम का दामन जिला कार्यालय पर मजलिस का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसका संचालन कर रहे एहसान खान ने पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा जिलाध्यक्ष डा शमशाद हुसैन वारसी ने पद अधिकारी भी बनाए और सदस्यता अभियान भी चलाया सदस्यता लेने वाले लोगों का जमकर स्वागत किया और कहा कि। मजलिस पार्टी ही। एक ऐसी पार्टी है। जो जमीन पर उतर कर गरीबों दबे पिसे शोषित वंचित मजलूमों की आवाज को बुलंद करती है और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लगातार प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और बुंदेलखंड अध्यक्ष सादिक अली के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। आम लोगों को पार्टी पर अटूट विश्वास हो रहा है। क्योंकि देश और प्रदेश की जनता जान चुकी है। इस पार्टी के सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी सहाब ना तो जुल्म के आगे झुकते है। और ना ही डरते है।जिलाध्यक्ष डा शमशाद हुसैन वारसी ने जिन लोगों को सदस्यता और जिम्मेदारी सौंपी है वह यह लोग है जिलाउपाध्यक्ष एहसान खान, को बनाया मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद नईम, को जिला महासचिव बनाया अदनान खान को सेक्टर अध्यक्ष बनाया गया साथ ही बहुत से लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ली जिसमें अदनान अली, मो.अयान, मो. शहवाज, मो.रज़ी, आमिर अली, शाहगंज, मुशीर अहमद, विष्णुबाग,मो.अनस, मो.साहिल, मो. नौमान, मो.फरमान, मो .फैजान खान , मो.नबी राईन,कटरा शमशेर ख़ां नई बस्ती, मो.करीमैन, मो.उजैर, मो.वसीम, मेवाती टोला, मो.समीर राईन, राजा बाबू, रामगंज,सभी का जोरदारी से स्वागत किया गया ।जिलाध्यक्ष डा शमशाद हुसैन वारसी ने कहा एआईएमआईएम ने हमेशा दबे कुचले लोगों की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम किया है। भाई दलित हो और मुस्लिम पर राज करने वाली सपा , बसपा, कांग्रेस पार्टी ने केवल ठगने का काम किया है। मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर सत्ता हासिल करना चाहती है। लेकिन अब
देश और प्रदेश की जनता जान चुकी है। अब वह इन जुमलेबाज नेताओं के चक्कर में नहीं आने वाली हैं। सदस्यता अभियान के मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष डा शमशाद हुसैन वारसी जिला संगठन मंत्री मो. ऐजाज़ खान , एआईएमआईएम नेता जुबैर अली, मुस्तकीम वसीम बंटी आरिफ गुलजार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share