जसवंतनगर मे विवाद के बाद किसान ने फांसी लगाकर दी जान

जसवंतनगर (इटावा)- ग्राम कैस्त में 62 वर्षीय किसान रमेश चंद्र पाल ने सोमवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार, रमेश चंद्र पाल नशे की हालत में घर पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी पार्वती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज होकर पार्वती पड़ोस में चली गईं। जब वह रात करीब 11 बजे घर लौटीं, तो रमेश को कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया।मृतक के दो पुत्र—आकाश और हर्ष—दिल्ली में रहकर रोजगार करते हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। उनकी एक बेटी साधना का भी विवाह हो चुका है। घर में आमतौर पर रमेश और उनकी पत्नी ही रहते थे, जबकि बच्चे समय-समय पर आते-जाते थे।
सूचना मिलते ही दोनों बेटे परिवार के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Please follow and like us:
Pin Share