भरथना(इटावा)-कस्बा में दो टप्पेबाज युवकों ने रक्षाबंधन त्यौहार के बाद सोमवार की सुबह करीब 11 बजे ग्राम मकरा नेविलगंज थाना अछल्दा जनपद औरैया मायके से अपनी ससुराल ग्राम बंधारा थाना भरथना लौट रही एक महिला को सोने का बिस्कुट दिखाकर लाखों रूपए कीमती सोने के आभूषण उतरवा लिए और टप्पेबाज दोनों युवक महिला को रुमाल में सोने का बिस्कुट के स्थान पर पत्थर थमाकर फुर्र हो गए। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर टप्पेबाज युवकों की तलाश शुरू कर दी है।घटना के सम्बन्ध में टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला सुमन यादव 35 वर्ष पत्नी नीटू यादव नि0 ग्राम बंधारा भरथना ने बताया कि वह रक्षाबंधन के त्यौहार उपरान्त अपने मायके से अपनी ससुराल ग्राम बंधारा वापस लौट रही थी। वह अछल्दा स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन में बैठकर भरथना रेलवे स्टेशन पर उतरकर प्राइवेट बस में बैठकर जा रही थी, इसी बीच दो युवकों ने बस में उसे सम्मोहित कर लिया और बस से उतारकर उसे एक रुमाल की पोटली में बंधे सोने का बिस्कुट दिखाकर रेलवे स्टेशन के पार मुहल्ला बाजपेई नगर ले गए और रुमाल की पोटली में सोने का बिस्कुट बंधा होने का झांसा देकर उसके लाखों रूपए कीमती सोने के आभूषण उतरवा लिए और पर्स में रखे 15 सौ रूपए की नगदी समेट कर चम्पत हो गए। महिला सुमन यादव के अनुसार कुछ देर बाद उसने रूमाल की पोटली खोलकर देखा, जिस पर महिला के होश उड़ गए। रूमाल की पोटली में सोने के बिस्कुट के स्थान पत्थर का टुकड़ा निकला। महिला के साथ दिनदहाड़े कस्बा में घटित हुई टप्पेबाजी की घटना पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर टप्पेबाज युवकों की तलाश शुरू कर दी है
टप्पेबाज युवक ने महिला के लाखों रूपये के सोने के आभूषण किये पार,पुलिस जांच मे जुटी
