चुनाव आयोग एंव वोट चोरी के खिलाफ नुक्कड़ सभा का आयोजन-काग्रेंस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी

इटावा- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने कटरा शमशेर खान वार्ड में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित रहे एवं संचालन प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने किया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशान्त तिवारी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की वोट चोरी से संबंधित एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जनता ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की वोट चोरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देखीं और सुनीं। तिवारी ने कहा वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। इसलिए, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी और पारदर्शी मतदाता सूची होना अत्यंत आवश्यक है। चुनाव आयोग से स्पष्ट मांग है कि वह पूर्ण पारदर्शिता दिखाए, डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करे, ताकि जनता और राजनीतिक दल स्वयं उसका ऑडिट कर सकें। इस प्रकार चुनाव प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित और भरोसेमंद बनाया जा सके।
जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि
भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने वोटो पर डाका डाला था उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी फर्जी वोट बनावा के एवं चुनाव के दिन वोट पड़ने के बाद जब 6 बजे तक अगर 50 प्रतिशत मतदान हुआ फिर साइड पर 60 प्रतिशत दिखता यही कारण है जो वोट फर्जी है उनको इलेक्शन कमीशन से मिल के बढ़ा लेते है। जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में वोट ओर नोट चोरी की राजनीति है एक तरफ वोट को चुराते हैं दूसरी तरह नोट को अदानी अंबानी के माध्यम से सरकार मूलभूत मुद्दों से ध्यान हटा कर आम जन मानस का शोषण कर रही है। जिला प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की पूरे देश में जहां भी सरकार है इलेक्शन कमीशन की मेहरबानी से बनी है चुनाव आयुक्त का चयन अपनी मन मर्जी से करवाती है इसी लिए उसने चुनाव आयुक्त के निर्वाचन में अपना हस्तक्षेप किए। नुक्कड़ सभा में जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, प्रशांत तिवारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, जिला प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर, जिला महासचिव सतीश शाक्य, जिला महासचिव आशाराम कठेरिया, जिला सचिव अनुराग कर्ण, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र यादव, रोहित दुबे सहित वार्ड के लोग मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share