ग्वालियर, 10 अगस्त 2025/ उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार कई शाम जयारोग्य चिकित्सालय समूह के हजार बिस्तर अस्पताल में नॉन-कम्युनिकेबल डिसीज (एनसीडी) क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। यह गंभीर बीमारियों का समय रहते पता लगाने और उनका इलाज शुरू करने में मदद करेगी।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बदलती जीवनशैली, खान-पान की गलत आदतें, तनाव और शारीरिक श्रम की कमी के कारण हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर और थायरॉइड जैसी एनसीडी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्सर इन बीमारियों का देर से पता चलने पर ये जानलेवा साबित होती हैं। इसी समस्या को देखते हुए एम्स भोपाल के बाद अब जयारोग्य अस्पताल समूह में यह खास क्लीनिक शुरू की गई है। क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस. धाकड़, जयारोग्य चिकित्सालय समूह के अधीक्षक डॉ.सुधीर सक्सेना व कम्युनिटी मेडिसिन प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ.मनोज बंसल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं यूजी व पीजी विद्यार्थी मौजूद थे।
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अधिन संचालित होगी क्लीनिक
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने बताया कि यह क्लीनिक कम्युनिटी मेडिसिन विभाग केअधीन संचालित होगी। यह क्लीनिक प्रदेश में बढ़ते एनसीडी मामलों पर नियंत्रण के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। यहां मरीजों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। एनसीडी क्लीनिक को भविष्य में टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड की सुविधा से भी जोड़ा जाएगा, ताकि मरीजों का डेटा सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध रहे।
यह स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी
– हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर, थायरॉइड, उच्च रक्तचाप जैसे रोगों का शुरुआती चरण में पता लगना और समय पर इलाज।
– रोग बढ़ने से पहले उपचार कर स्ट्रोक, हार्ट अटैक, किडनी फेलियर जैसी स्थितियों से बचाव।
– आम जनता को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के जांच व परामर्श की सुविधा।
– समय पर उपचार मिलने से समयपूर्व मौत के मामलों में कमी।