पिछले चार महीनों से मानवता परिवार की चलित प्याऊ सेवा रेलवे स्टेशन पर अनगिनत राहगीरों की प्यास बुझाने का सौभाग्य प्राप्त कर रही थी। रक्षाबंधन तक यह सेवा पूरी निष्ठा, प्रेम और आपके अमूल्य सहयोग से निरंतर संचालित रही। मै बबलू सिंधी संस्थापक – मानवता परिवार,bआप सभी सेवाभावी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। विशेष धन्यवाद उन सभी सहयोगियों का, जिन्होंने आर्थिक सहयोग देकर इस सेवा को सफल बनाया। नितिन जैन, मोनू यादव, कमलेश सोनी, प्रिया शर्मा, अमित जैन, निकिता सक्सेना, संजीव सोनी, सपना जैन, रोहित जैन, अभिषेक सिंह, अनुज राजावत, दिनेश यादव, शिल्पा जैन, मोनल सक्सेना , विपिन यादव एवं महिला क्लब भिण्ड। साथ ही, उन सभी सेवाधर्मी साथियों का भी आभार जिन्होंने श्रमदान कर इस पुण्य कार्य को अपना समय और ऊर्जा देकर सफल बनाया। अगले साल गर्मियों में हम फिर से उसी उत्साह, प्रेम और समर्पण के साथ राहगीरों की सेवा में उपस्थित होंगे। मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है, और प्यास बुझाना सबसे बड़ा पुण्य
मानवता परिवार की चलित प्याऊ सेवा – चार माह की निरंतर सेवा का समापन
