निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 मरीज हुए लाभान्वित सेवा न्यास एवं सन्मति फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन

मुरैना/नई दिल्ली (मनोज जैन नायक) वर्तमान में अति व्यस्तता एवं खानपान की वजह से व्यक्तियों को अनेकों प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं घेर लेती हैं। आर्थिक समस्याओं की वजह से हर व्यक्ति बड़े हॉस्पिटलों और डॉक्टरों के पास नहीं जा पाता । ऐसे बंधुओं, परिवारों के लिए ही इस तरहवके निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है । इन शिविरों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते है । उक्त उद्वोधन जैसवाल जैन सेवा न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए ।
जैन समाज की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा राजोकरी इलाके में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 अगस्त को किया गया ।
अखिल भारतीय जैसवाल जैन सेवा न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार राजोकरी यूथ वे सोसाइटी, सन्मति फाउंडेशन ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के तत्वावधान में रविवार 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक कम्युनिटी सेंटर, नत्थूपुरा रोड, राजोकरी, नई दिल्ली में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉक्टर्स की टीम ने आए हुए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श प्रदान किया । रोग एवं आवश्यकतानुसार सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं एवं चश्मे आदि का वितरण भी किया गया ।
सन्मति फाउंडेशन ट्रस्ट के स्वास्थ्य शिविर मुख्य संयोजक सुदीप जैन गुरुग्राम एवं सेवा न्यास परिवार के मंत्री रूपेश जैन उत्तम नगर दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र यादव (विधायक महरौली) सम्मिलित हुए । उक्त शिविर में लगभग 500 मरीज लाभान्वित हुए । मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉ. एस. के. तनेजा (हृदय रोग विशेषज्ञ कार्डियोलॉजी), डॉ. मयंक (श्वसन रोग विशेषज्ञ), डॉ. विजय शर्मा (जनरल फिजिशियन), डॉ अचिन रावत (नेत्र रोग विशेषज्ञ) रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, निःशुल्क परामर्श, जांच, दवाई दी । शिविर में आये हुए मरीजों की आवश्यकतानुसार रक्तचाप (BP), रक्त शर्करा (Blood Sugar), ईसीजी फेफड़ों की कार्य जांच (Lung Function Test), हड्डियों की जांच (Bone Test), नेत्र जांच (Eye Test) भी की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिविर का आयोजन समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है । इस शिविर के आयोजन में सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, सुदीप जैन गुरुग्राम, रूपेश जैन उत्तम नगर दिल्ली का विशेष योगदान रहा ।
शिविर में सेवा न्यास के उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, संयोजक सुदीप जैन, मंत्री रुपेश जैन, सुरेश जैन साउथ एक्स, सुरेश जैन द्वारिका, सगुनचंद जैन, सन्मति फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जैन , पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, SYC के अध्यक्ष शैलेश जैन, जिनेंद्र जैन, सुशील जैन, सानू जैन, युवाजन के अध्यक्ष नवीन जैन, कार्याध्यक्ष मोहित जैन चीकू, महामंत्री अजय जैन ( बॉबी), प्रचार मंत्री गिरीश जैन , उमंग जैन, तरुण जैन, राजोकरी वेलफेयर एसोसिएशन के सुनील जी, कपिल जी, दीपक जी, अमित जी, रोहित जी, राहुल जी व एनी गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।

Please follow and like us:
Pin Share