इटावा-हर वर्ष की भांति इटावा सफारी पार्क में विश्व लॉयन दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इटावा सफारी पार्क के भ्रमण करने आए पर्यटकों के साथ प्रकृति चित्रण केन्द्र में मनाया गया। पर्यटकों के साथ आये उनके बच्चों को इस कार्यक्रम में शेरों के महत्व पर अपने विचार प्रकट करने का अवसर प्रदान किया गया साथ ही उपस्थित पर्यटकगणों के साथ शेर विश्वा का जन्मदिन मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2022 में जन्मे बब्बर शेर ‘‘विष्वा’’ का यह तृतीय जन्म दिवस था। बब्बर शेर विष्वा सफारी पार्क के नर शेर कान्हा एवं दिवंगत शेरनी जेनिफर की संतान है।इस मौके पर सफारी पार्क के निदेषक डा0 अनिल कुमार पटेल द्वारा बब्बर शेरों से जुड़े हुये अनसुने तथ्यों एवं वर्तमान में सफारी में वास कर रहे शेरों की स्थिति के सम्बन्ध में पर्यटकों को विस्तारपूर्वक बताया गया। उक्त के अतिरिक्त डा0 विनय कुमार सिंह, उप निदेशक एवं मैनपुरी के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सउद हसन ने भी वन्यजीवों के संरक्षण हेतु अपने उद्गार व्यक्त किये।
इटावा सफारी पार्क मे विश्व लाँयन दिवस का किया गया आयोजन बताया शेरों का महत्व
