इटावा-सफारी पार्क इटावा में जनहित कारी संस्था समाज उत्थान समिति द्वारा ग्रीन टेप अभियान के तहत रक्षाबन्धन पर्व पर सफारी पार्क में निदेशक डॉ० अनिल पटेल के साथ परिजात व अन्य पेड़ो में राखी बांध कर लोगों को पेड़ों की रक्षा का संकल्प दिलाया।इस अभियान में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा बैडमिन्टन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने भी संकल्प लेते हुए पेड़ो को अपना जीवन रक्षक मानते हुए उनमें राखियाँ बांधी।
सफारी निदेशक डॉ० अनिल पटेल (आईएफएस) ने पेड़ो की रक्षा के लिए चलाये जा रहे ग्रीन टेप अभियान के संस्थापक डॉ० हरीशंकर पटेल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हम – सभी को खुले मन से ग्रीन टेप अभियान से जुड़कर अपने बेटे की तरह पेड़ो का लालन – पालन करना चाहिए। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा कर्नाटक ने बताया कि पेड़ो से ऑक्सीजन मिलती है उसे मानव ग्रहण करते , मानव द्वारा निकली कॉर्वनडाई ऑक्साइड मानव तथा पेड़ एक दूसरे के पूरक है। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि पेड़ो को बचाने तथा पौधो को लगाने से पर्यावरण शुद्ध होता है।डॉ० श्रीकांत वर्मा योगाचार्य ने बताया कि पेड़ो के कटान से ही कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ती है जो मनुष्य के लिए संकट खड़ा हो रहा है। आयोजक डॉ० हरीशंकर पटेल ने अतिथियों का स्वागत एव आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन – जन को पेड़ों की रक्षा के लिए चिपकों आन्दोलन की तर्ज पर ग्रीन टेप अभियान को भी चलाना चाहिए अन्यथा आने वाली पीढ़ी पानी की बोतल की तरह ऑक्सीजन की बोतल भी लेकर चलेगा।ग्रीन टेप अभियान को सफल बनाने में इटावा सफारी पार्क के रेन्जर – रुपेन्द्र श्रीवास्तव , डॉ० एसके सचान , शंशाक पटेल , आदि की भूमिका सराहनीय रही।
सफारी पार्क मे समाज उत्थान समिति ने ग्रीन टेप अभियान के तहत पेड़ों को बांधी राखी
