दतिया सीएमओ डॉ. वर्मा ने सिटी डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण

दतिया।दतिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. के. वर्मा ने शुक्रवार को पुराना जनाना अस्पताल,तलैयामोहल्ला पहुंचकर सिटी डिस्पेंसरी, जिला मलेरिया कार्यालय, जिला कुष्ठ कार्यालय एवं परिसर में स्थित बीएमओ उनाव कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी हॉस्पीटल में व्याप्तअव्यवस्थाओं पर सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए शहरी नोडल ऑफीसर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भीकार्यालय परिसर में व्यवस्थाऐं सुद्रढ़ रखने के साथ ही स्वास्थ्य गतिविधियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने निरीक्षण के दौरान सिटी हॉस्पीटल में ओपीडी संचालन, स्टोर शाखा, मरीज परीक्षण कक्ष सहित लैब का निरीक्षण किया। व्यवस्थाऐं संतोषजनक ना मिलने पर ड्यूटी डॉक्टर दिनेश बाथम से जानकारी ली गई। जिसमें कई समस्याऐं सामने आई। इसके बाद उन्होंने शहरी नोडल अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।इसके बाद जिला मलेरिया कार्यालय का निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल चउदा से राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित की जा रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में मच्छररोधी गतिविधियों का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जाए, जिससे वर्तमान में पनप रहे लार्वा को समय रहते नष्ट किया जा सके।इसके अलावा जन- जागरूकता के कार्यक्रमों पर भी ध्यान दिया जाए,क्योंकि आमजन जागरूक होंगे तो मच्छरजनित रोगों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।बीएमओ ऑफीस उनाव के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय पटैरिया से जानकारी ली। बीएमओ कार्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों और गतिविधियों की प्रगति को भी जाना। इतना ही नहीं जनहित की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की सलाह भी दी

Please follow and like us:
Pin Share