श्रमण संस्कृति परमार्थ संस्थान ग्रेटर ग्वालियर द्वारा राष्ट्रस्थान कार्यालय के विवेकानंद सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमान सिघई सुभाष जैन (से. नि. प्रबंधक) कटनी और विशिष्ट अतिथि श्रीमान एल . के .जैन से. नि. आर्किटेक्ट के आथित्य में गरिमामई उपस्थिति में बड़े ही सौहार्द भाव से स्थापना दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुय के साथ किया गया और मंगलाचरण की प्रस्तुति कुमारी मिनी जैन ने दी, तत्पश्चात इंजीनियर राजमल जैन ने महावीर वंदना का पाठ किया।
संस्था के अध्यक्ष संतोष जैन वीरेन्द्र जैन , विजय जैन भंडारी एवं इंजीनियर राजमल जी जैन ने अतिथियों का चंदन लगाते हुए माला और पगड़ी पहनकर सम्मान किया ,इसी क्रम में संस्था के संरक्षक प्रमोद जैन मेला ग्राउंड और विनोद जैन घाटीगांव वालों का भी सम्मान अमित जैन प्रकाश चंद जैन आदि ने किया सभी अतिथियों पदाधिकारी और सदस्यों का शब्दों से स्वागत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंडित भरत जैन विरागी जी ने किया और संस्था के 100 परिवारों को एक परिवार के रूप में मानते हुए सभी को सहयोग करने का आश्वासन भी दिया
संस्था की धार्मिक मंत्री श्रीमती नीतू जैन एवं प्रकाश जैन ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं संस्था के उद्देश्य से सदन को अवगत कराया तत्पश्चात संस्था में जुड़ने वाले नवीन सदस्य राजेश साधना जैन, सौरव- नेहा जैन, का हार्दिक स्वागत किया गया इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अशोक जैन, ,विजय जैन, इंद्र जैन , वीरेन्द्र जैन ,रेनू जैन ,श्रीमती नीतू जैन, आशा जैन ,भारती, प्रकाश जैन ,राधा जैन आलोक जैन मीडिया प्रभारी ,एवं भानु जैन आदि का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
संस्था के अध्यक्ष संतोष जैन द्वारा अपने विचार रखें उसमें मुनिराजों की आहार , विहार एवं निहार की जो व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए धर्माचरण करने की बात कही और जैन मंदिरों के निर्माण में अपना सहयोग करने के लिए सभी से निवेदन किया।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एल के जैन साहब ने संस्था द्वारा किए गए सभी कार्यों की सराहना की और अपने द्वारा सदैव सहयोग की भावना व्यक्ति की। मुख्य अतिथि द्वारा संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यों को तहे दिल से साराहा और धार्मिक संस्कारों के साथ कार्य करने पर जोर दिया ।अंत में संस्था के अध्यक्ष पंडित भरत जैन विरागी, अध्यक्ष संतोष जी , इंजीनियर राजमल जैन, विनोद जी जैन आदि ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तत्पश्चात मंच का संचालन कर रहे वीरेंद्र जी जैन एवं श्रीमती नीतू जैन ने सभी को भोजन पर आमंत्रित किया।