मुरैना (मनोज जैन नायक) भारतीय जैन मिलन द्वारा जैन साधु संतों पर हो रहे आक्रमण एवं जिनालयों पर हो रहे अतिक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पूरे भारत में रविवार 10 अगस्त को साधु संतों की रक्षार्थ महामंत्र णमोकर का सामूहिक पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया जा रहा है ।
जैन मिलन महिला मुरैना परिवार की सरिता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन के बाद रविवार 10 अगस्त को परम पूज्य गुरुदेव मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं सान्निध्य में
साधु साध्वियों के रक्षार्थ बड़े जैन मंदिर मुरैना में रात्रि 08.00 बजे से 08.30 तक महामंत्र णमोकार का सामूहिक पाठ का वाचन होगा । तत्पश्चात महाआरती की जाएगी । उक्त आयोजन में सकल जैन समाज मुरैना की सहभागिता रहेगी ।
रक्षा दिवस के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में जैन धर्म के अस्तित्व की रक्षा के लिए भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यकारिणी के समस्त सदस्यगण अपने-अपने नगरों में आयोजित कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से सम्मिलित रहेंगे ।
जैन मिलन महिला शाखा मुरैना ने समस्त साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों, युवा साथियों, समस्त महिला मंडलों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, जैन मिलन की सभी शाखाओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है