इटावा-बाढ प्रभावित क्षेत्रों का होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा व जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ भर्थना विधानसभा के चकरनगर तहसील के ग्राम भरेह व हरौली का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। गांव का स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और सरकार द्वारा चलाए जा रहें राहत कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम सुख-दुख के हर क्षण में प्रभावितों के साथ हैं। संकट की घड़ी में हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ से संबंधित योजनाओं के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जाकर पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण कर अधिकारियों से समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा की संवेदनशील सरकार व प्रशासन की ओर से बाढ़ से निपटने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।बाढ़ का पानी हटने पर तुरंत सफाई कराने का आश्वासन दिया। कहा कि भोजन या अन्य व्यवस्था में कमी नहीं होने दी जाएगी साथ ही साथ बाढ़ से घिरे गावों में सफाई और कीटनाशक का छिड़काव गंभीरता से कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जिलाधिकारी सुभ्रान्त शुक्ला, एसएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चकरनगर राकेश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राजावत, ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया, उपाध्यक्ष हरनाथ कुशवाह, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, पूर्व उपाध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह भदौरिया, जिला संयोजक सोशल मीडिया विमलेश शाक्य, समीर सक्सेना, आयुष राज,मंडल अध्यक्ष शेखर चौहान, सोनू गौतम, गौरव गुर्जर, वैभव मिश्रा, सचेद्र सिंह चौहान सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बाढ प्रभावित क्षेत्रों का प्रभावी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया निरीक्षण पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री
