रिजर्व पुलिस लाइन मे अपराध गोष्ठी का आयोजन एसएसपी ने दिये आवश्यक दिशानिर्देश

इटावा- अपराध गोष्ठी का रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान एसएसपी द्वारा जनपद में घटित प्रमुख घटनाओं की समीक्षा की गई तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही लंबित विवेचनाओं एवं वारंटों के निष्पादन, एनबीडब्ल्यू की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा जनसुनवाई की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबाेध गौतम एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए

Please follow and like us:
Pin Share