भारतीय सामान – हमारा स्वाभिमान’’ अभियान अगली दीपावली तक पूरे ग्वालियर में जाेर-शाेर से चलाया जायेगाः प्रवीन खंडेलवाल

ग्वालियर। स्वदेशी उत्पादाें काे क्रय-विक्रय करने के लिए सभी व्यापारी ‘‘भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान’’ अभियान काे अगली दीपावली तक प्रत्येक बाजार में जाेर-शाेर से चलायें। आज अभियान काे प्रारंभ करते हुए चांदनी चाैक नई दिल्ली के सांसद कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि आज देश में जाे विषय आया है, उससे हमारा स्वाभिमान जुड़ा हुआ। मगर अब भारत आंख से आंख मिलाकर बात करने वाला राष्ट्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी जी के आह्वान पर हम स्वदेशी काे अपनायेंगे और स्वदेशी वस्तुओं का क्रय-विक्रय करेंगे। उन्हाेंने ग्वालियर के व्यापार जगत काे शपथ दिलाई कि ‘‘वाेकल फॉर लाेकल’’ ही हमारी अर्थ व्यवस्था काे मजबूत करेंगे। कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने बताया कि हम प्रत्येक स्कूल-काॅलेजाें में यह अभियान लेकर जायेंगे और ऑनलाइन व्यापार काे राेकेंगे और बाजाराें काे गुलजार करेंगे। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राकेश शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल अजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में एम. के. विवान्ता हाेटल के प्रबंधक संचालक पवन मित्तल, पंकज मित्तल, अनिल साहू ने अतिथियाें का स्वागत किया। सभा काे राकेश शर्मा, अजय सिंह, भूपेन्द्र जैन आदि ने संबाेधित किया। स्वागत भाषण रवि गुप्ता ने दिया। संचालन कैट महामंत्री विवेक जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर रुचिता गाेयल ने स्वदेशी जागरण मंच के बारे में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में निरूपमा मालपानी काे कैट महिला विंग का प्रभारी बनाया गया। डाॅ. साैरभ खंडेलवाल काे संभागीय मीडिया प्रभारी एवं हिमांशु छापड़िया काे संयुक्त सचिव कैट टीम ग्वालियर बनाया गया। आभार प्रदर्शन समीर अग्रवाल द्वारा किया गया।
Please follow and like us:
Pin Share