कैट व्यापारियों के लिए संसद में हुआ विशेष दौरा – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया संबोधित

प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में आज संसद में कैट के व्यापारियों के लिए एक विशेष दौरे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर से राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, जिला महामंत्री विवेक जैन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जैन, कविता जैन, अजय चौपड़ा, हिमांशु छापड़िया आदि ने देशभर के 150 व्यापारी नेताओं के साथ नए एवं पुराने संसद भवन का भ्रमण किया संसद सत्र का अनुभव करने का अवसर भी मिला।
इस दौरे का मुख्य आकर्षण तब बना जब कैट व्यापारियों को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने संसद परिसर स्थित अपने मीटिंग कक्ष में संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री बिड़ला ने कहा कि “कैट व्यापारियों का देशव्यापी संगठन है, जो पूरे देश में व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है। व्यापारी और व्यापार देश की रीढ़ की हड्डी है। व्यापारी न केवल रोजगार सृजित करता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि बदलते हुए आर्थिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को अपने स्तर को ऊँचा उठाना होगा। हम सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि “व्यापारियों को देश और अपने हित मे अब स्वदेशी समान बेचना और खरीदना चाहिए”
इस अवसर पर कैट “भारतीय सामान खरीदो और बेचो” के अभियान को पूर्ण समथर्न करते हुए 5 अगस्त से ग्वालियर में स्वदेशी सामान के क्रय विक्रय के लिए अभियान प्रारंभ करेगी

Please follow and like us:
Pin Share