‘‘भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान’’ अभियान को लेकर ग्वालियर में 5 अगस्त को होगा कार्यक्रम

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति में ग्वालियर से गये राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर संभाग प्रभारी पवन जैन, कार्यसमिति सदस्य कविता जैन, अजय चौपड़ा, कैट के महामंत्री विवेक जैन, कोर टीम सदस्य हिमांशु छापड़िया ने कहा कि व्यापारियों को स्वदेशी माल का क्रय-विक्रय करने पर जोर दिया गया है और यह निर्णय लिया गया कि 5 अगस्त को ग्वालियर में ‘‘भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान’’ अभियान पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल संबोधित करेंगे। 26 राज्यों से 150 से अधिक व्यापारी नेताओं ने रष्ट्रीय कार्यसमिमि में भाग लिया। कल 4 अगस्त को भारतीय संसद में व्यापारियों को संसद की कार्यवाही दिखाई जायेगी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सभी व्यापारियों को संबोधित करेंगे। कैट सोशल मीडिया, पोस्टर, रैलियों व जनसंवाद के माध्यम से लोगों को भारतीय उत्पाद अपनाने के लिये प्रेरित करेगी। स्कूल, कॉलेज, व्यापार मंडल, एनजीओ और समाज के हर वर्ग को अभियान से जोड़ा जायेगा

Please follow and like us:
Pin Share