ग्वालियर जिले को 2 और मिले शव वाहन , वाहनों की संख्या हुई 4

ग्वालियर – ग्वालियर जिले को 2 शव वाहन और शासन से प्राप्त हो गये हैं अब ग्वालियर जिले में शव वाहनों की संख्या 4 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 30.07.2025 को जिले को 2 शव वाहन प्राप्त हुये थे जिनको
दिनांक 31.07.2025 को कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया था अब 2 वाहन और प्राप्त हो गये हैं इस तरह अब 4 वाहन जिले को मिल गये हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में रोगी/दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के दौरान मृत्यु (Institutional death only) होने पर मृतक को सम्मानपूर्वक अपने परिजनों को सुपुर्द कर नि:शुल्क उनके निवास स्थल तक पहुंचाना है।
शासन द्वारा योजना हेतु पात्रता निर्धारित की गई ।
उक्त परियोजना अंतर्गत शववाहन द्वारा शासकीय अस्पताल से मृतक के निवास स्थल / शमशान घाट तक निःशुल्क परिवहन किये जाने हेतु निम्नानुसार पात्रता निर्धारित है:

1- शव वाहन संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर किया जाये।

2-विभाग द्वारा शव वाहन संचालन राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय चिकित्सा संस्थानों में हुई मुत्यु के प्रकरणों में उपयोग किया जाये।
3-निजी चिकित्सालयों, निवास स्थल एवं अन्यत्र किसी भी स्थान में हुई मृत्यु के प्रकरण में शववाहन उपलब्ध कराये जाने की पात्रता नहीं होगी।
जिले के ये चारों वाहन निम्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं।
1 – जेएएच अस्पताल कुल 2 (दो) वाहन
2- जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर -1 (एक) वाहन
3 – सिविल अस्पताल डबरा कुल 1(एक ) वाहन

उक्त शव वाहन की आवश्यकता पड़ने पर 108 पर फोन लगा सकते हैं एवं उक्त तीनों संस्था के नोडल अधिकारी से संपर्क करे सकते हैं

Please follow and like us:
Pin Share