इटावा- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला, पौधारोपण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास आदि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि पौधारोपण के बाद जियो टैगिंग अवश्य कराई जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में पौधे लगाए जाएं एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रोपित किए गए पौधों का संरक्षण किया जाए। ग्रीन चौपाल का नया जियो लागू किया गया है सभी ग्राम पंचायत में ग्रीन चौपाल का आयोजन माह के तीसरे शुक्रवार को अनिवार्य रूप से किया जाएगा, जिससे जमीनी स्तर पर जागरुकता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि सहजन भंडारा आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे जनपद में ज्यादा से ज्यादा सहजन का पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में गौशालाओं में जलभराव एवं कीचड़ की समस्या है उसे एक प्रभावी कार्ययोजना बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाये जिससे गौशाला में रहने वाले गौवंशों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में ग्राम पंचायत चिन्हित की जाए एवं वहां के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वर्मी कम्पोस्ट का कार्य चालू कराया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रो के जर्जर भवन में बच्चों को न बैठाया जाए एवं जर्जर भवन का तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए। आंगनवाड़ी केंद्र में एवं उसके आस-पास साफ-सफाई बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां पर आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माणाधीन है उन्हें समय से पूर्ण कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, सामाजिक निदेशक वानिकी विकास नायक, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे
कलेक्टर सभागार मे डीएम ने बैठक में विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश
