इटावा-दैनिक जागरण द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होटल के मल्टीपरपज हॉल में किया गया ।इस कार्यक्रम में इटावा जिले के विभिन्न विद्यालयों के 90% से अधिक अंक हाई स्कूल एवं इंटर में लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बच्चों को सर्टिफिकेट ,मेडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव प्रधानाचार्य पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल डीटीसी सीबीएसई इटावा ने अपने उद्बोधन में दैनिक जागरण समूह को इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का प्रोत्साहन आवश्यक है जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा हो और वे अपने भावी जीवन में उससे भी अच्छा कर सकें । इस अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को डीएम एवं एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया
दैनिक जागरण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन छात्र छात्राओं को डीएम व एसएसपी ने किया सम्मानित
