इटावा-शहर में सुबह सुबह बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया । बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी रोको अभियान के तहत चलाया गया चैकिंग अभियान क्षेत्र के अलग अलग मोहल्लों में अलग अलग टीमों द्वारा चलाया गया। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड़ एवं अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन मे रामलीला क्षेत्र के मुहल्ला विशुनबाग, फदाली मुहल्ला गाड़ीपुरा आदि स्थानो मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान 18 लोगो पर बिजली चोरी की धारा 135 के तहत कार्यवाही की गई, जिनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई।चेकिंग के दौरान उपखंड अधिकारी द्वितीय अरविंद कुमार अवर अभियंता शिवम कुमार शर्मा व अवर अभियंता रतनभूषण के साथ विजिलेंस टीम व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बिजली चोरी करते 18 पकड़े
