इटावा-चंबल एवं यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने तहसील चकरनगर के बाढ़ प्रभावित गढ़ा कास्दा एवं हरोली बहादुरपुर ग्रामों का निरीक्षण किया।
जनपद की चम्बल नदी में पानी का जलस्तर विगत कुछ दिवसो से निरंतर बढ़ रहा है, जिस पर अधिशासी अभियंता, समन्वयक अधिकारी बाढ़ इटावा प्रखंड, निचली गंगा नहर द्वारा अपने पत्र में बाढ़ पूर्व अनुमान की सूचना दी।वर्तमान में चम्बल नदी उदी में जलस्तर 126.66 मीटर है। वर्तमान संकेतों के अनुसार जलस्तर घटेगा एवं यमुना नदी का जल स्तर आज सुबह 8 बजे अपने खतरे के निशान 121.92 मीटर से नीचे 121.40 मीटर जल नदी से पास हो रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ,अपर जलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी चकरनगर, तहसीलदार चकरनगर, सीओ चकरनगर, खंड विकास अधिकारी चकरनगर, वन विभाग से रेंजर लखना एवं चकरनगर रेंज आदि अधिकारीयों के साथ चम्बल/यमुना नदी के किनारे ग्राम गढ़ा कास्दा एवं हरोली बहादुरपुर व अन्य ग्रामों का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि इन ग्रामों का सम्पर्क मार्ग में जल भराव की स्तिथि उत्पन्न हुई है, वैकल्पिक मार्ग से ग्रामों में आवागमन सामान्य रूप से किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से अपील की गई है कि पानी के किनारे न जाये, जरूरत मंद चीजों को ऊँचे स्थान पर रखे। तहसील के राजस्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वंय भ्रमणशील रहते हुऐ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने एवं ग्रामवासियों को आवश्यक व्यवस्था कराने साथ ही यदि जलस्तर में वृद्धि होती है तो, लोगों को तहसील में बनाये गये बाढ़ शरणांलयों में शिफ्ट किये जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम को मेडिकल की सुविधा, खण्ड विकास अधिकारी चकरनगर को साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट एवं स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था एवं विभागों को अपने-अपने विभाग से बाढ़ से दृष्टिगत् समस्त आवश्यक व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बाढ़ प्रभावित गांवों गढ़ा कास्दा एवं हरोली बहादुरपुर का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
