डॉ. मोहन अग्रवाल की स्मृति में भोजन वितरण, सेवा कार्य से दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

भिंड। शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक एवं समाजसेवी स्वर्गीय डॉ. मोहन अग्रवाल की स्मृति में आज टीम रोटी बैंक के सहयोग से साधु-संतों एवं असहाय लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस सेवा कार्य के माध्यम से उनके परिवारजनों ने उनके जीवन मूल्यों और समाज के प्रति समर्पण को सम्मानपूर्वक स्मरण किया।

सेवा कार्यक्रम के दौरान डॉ. मोहन अग्रवाल के पुत्र डॉ. वैभव अग्रवाल एवं पुत्रवधू डॉ. पूजा अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर बबलू सिंधी, पंकज मेहरोत्रा, दीपक चावला, अशोक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल सहित टीम रोटी बैंक के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

स्व. डॉ. मोहन अग्रवाल न केवल एक श्रेष्ठ चिकित्सक थे, बल्कि उन्होंने सादगी, मृदुभाषिता और निःस्वार्थ सेवा को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया। भिंड शहर की सेवा में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनकी स्मृति में किया गया यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा

Please follow and like us:
Pin Share