मातृ मृत्यु को कम करने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

ग्वालियर -कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान की अगुवाई में ग्वालियर जिले में मातृ-मृत्यु को कम प्रयास चल रहे हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दिनांक 28/07/ 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मातृ मृत्यु की समीक्षा की गई, माह जून में कुल 6 मातृ- मृत्यु हुई है जिनमें से ब्लॉक डबरा , बरई एवं शहरी क्षेत्र की मातृ-मृत्यु का रिव्यू किया गया।
मातृ-मृत्यु की समीक्षा जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉक्टर दीपाली माथुर द्वारा की गई , बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने निर्देश दिए की समस्त हाई रिस्क महिलाओं को समय से चिन्हित कर एचआरपी क्लिनिक में दिखाएं एवं प्रसव से पूर्व गर्भवती को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में स्थापित बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती करायें ताकि सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। जिला स्वास्थ्य अधिकारी -1 डॉ. दीपाली माथुर ने समस्त आशाओं एवं एएनएम को हाई रिस्क के 24 कारणों से अवगत कराया एवं मातृ मृत्यु की विस्तृत जानकारी दी साथ ही एक से 6 फॉर्म की विस्तृत रूप से जानकारी दी इसके साथ ही बैठक में उपस्थित सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि पहले मातृ मृत्यु की समीक्षा ब्लॉक अथवा जोन कार्यालय में करें उसी के पश्चात जिले में समीक्षा करायें।बैठक में डी.पी .एम, डी सी एम्, प्रभारी डी.पी.एच.एन.ओ,ब्लॉक बरई से मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर साकेत सक्सेना,एम.ओ. डॉक्टर डॉक्टर दिनेश राजपूत, बीपीएम बीसीएम, आशा एवं सुपरवाइजर तथा ब्लॉक डबरा से बीपीएम ,बीसीएम ,सीएचओ, आशा एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे एवं शहरी क्षेत्र से डॉक्टर प्रगति शेजवार, एपीएम आशा एवं एलडीसीएमआईस उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share