जैन समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज पर पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया पर्व

जसवंतनगर(इटावा)-हरियाली तीज के शुभ अवसर पर कस्बे के एक स्थानीय होटल में महिलाओं द्वारा भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने हरियाली की प्रतीक हरी साड़ियों में सज-धजकर गीत-संगीत, नृत्य व खेलों के जरिए त्योहार का उल्लासपूर्वक स्वागत किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंजना जैन, मोनिका बजाज, ज्योति जैन, सोनम जैन, गुंजन जैन, अपूर्वा जैन, निशि जैन,नेनसी जैन, नेहा जैन, रेनू जैन, नीतू जैन, रीति जैन, शिल्पा जैन और सोनिका जैन, मोनिका जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया आयोजन के दौरान तम्बोला, मेहंदी प्रतियोगिता, लोकगीतों की प्रस्तुति व पारंपरिक नृत्यों ने सभी को आकर्षित किया। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं और अगले वर्ष पुनः मिलकर इसे मनाने का संकल्प लिया

Please follow and like us:
Pin Share