इटावा-कांग्रेस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित एवं शहर अध्यक्ष राशिद खान के नेतृत्व में जैसा कि आपको विदित है कि आज दिनांक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस है! यह दिन हम सब देशवासियों के लिए बहुत गौरव और अभिमान का दिन होता है। हम सभी इस दिन को कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों की याद में मनाते हैं। देश के उन महान सपूतों की याद में जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कारगिल को दुश्मनों से आज़ाद कराया! इसलिए हमारा यह परम कर्तव्य बनता है कि इस दिन हम अपने उन वीर शहीदों की याद में उन्हें अपना श्रद्धासुमन अर्पित करें। जिन्होंने कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की थी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार 26 जुलाई को “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर आप अपने जनपद के नुमाइश पंडाल स्थित शहीद स्मारक पर 11:00 बजे सभी कांग्रेसी साथियों सहित पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करी
जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर अपने सेना के बाहुबल को याद करते हुए पूरा देश अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए पूरे देश को कारगिल विजय दिवस की बधाई देता हूँ
शहर अध्यक्ष मो. राशिद खान ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हम सभी नागरिकों को गौरव प्रदान करता है और सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित शहर अध्यक्ष राशिद खान प्रदेश कांग्रेस के सदस्य कोमल सिंह कुशवाहा प्रदेश कांग्रेस के सदस्य आलोक यादव करन सिंह राजपूत कृपाराम राजपूत मोहनलाल प्रजापति एन एस यू आई के अध्यक्ष आसिफ ज़ादरान सतीश शाक्य महेंद्र प्रताप सिंह सरला जाटव मालवती अंसार अहमद सक्षम तिवारी प्रेम कांत यादव प्रदीप द्विवेदी आशाराम कठेरिया प्रभू दयाल शाक्य राहिल राईन जावेद खान आदि लोग उपस्थित र
काग्रेंसी नेताओं ने करगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक की गई श्रृद्धांजलि अर्पित
