बाल भिक्षावृत्ति रोकने जिला प्रशासन का अभियान जारी

ग्वालियर 23 जुलाई 2025/ जिले में बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख स्थलों से दो बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा और उन्हें विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत बालक पुनर्वास गृह में आश्रय दिलाया गया।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गठित टीम ने बुधवार को ठाटीपुर, फूलबाग व मुरार क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को समझाइश दी और सख्त चेतावनी भी जारी की।
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने ठाटीपुर चौराहे पर एक बालक (12 वर्ष) और एक बालिका (07 वर्ष) को भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू कराया गया और उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से बालक को प्रगति महिला मंडल बालक गृह में और बालिका को मां कैला देवी बालिका गृह में पुनर्वास के लिए भर्ती कराया गया है।
इस अभियान में महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, नेहरू युवा केंद्र और सेंटर फॉर डेवलपमेंट (NGO) के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
यह अभियान एक अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। टीम द्वारा आमजन से भी भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहन न देने की अपील की गई है।
Please follow and like us:
Pin Share