बिजली विभाग ने 92 कनेक्शन काटे, 3 लाख 85 हजार रुपए की वसूली

इटावा-अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण इटावा मण्डल मनोज गौड एवं अधिशासी अभियन्ता के निर्देशन में लाईन हानियों को कम करने बकाएदार उपभोक्ताओं से वसूली किए जाने के उद्देश्य से विद्युत वितरण खण्ड इटावा प्रथम के तीनों उपखण्डों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस चेकिंग और विच्छेदन अभियान के क्रम में उपखण्ड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री एंव अवर अभियन्ता इन्द्रजीत पण्डित द्वारा विजलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से 33/11 केवी विद्युत उप केंद्र पचावली से पोषित क्षेत्र मुहल्ला श्याम नगर में मॉर्निंग रेड की गई। रेड के दौरान 5 उपभोक्ताओं द्वारा अपने परिसर पर मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी की जा रही थी। उपरोक्त सभी की मौके पर विडियोग्राफी कर, विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस दौरान तीनों उपखंडों के उपभोक्ताओं के 92 कनेक्शन काटे गए और 3 लाख 85 हजार रुपए की बकाया वसूली की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिजली की चोरी न करें और समय से बिल का भुगतान करें

Please follow and like us:
Pin Share