इटावा -महंगाई के कारण परेशान किसान को खाद, पानी, बिजली न मिलने को लेकर जिला मुख्यालय एवं सदर तहसील इटावा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान एवं पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में खरीफ की फ़सल की बुवाई चल रही है। किसानों को इस समय धान की फसल के लिए यूरिया, खाद और सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है। भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ़्त बिजली देने एवं उनकी आय को दुगुनी करने का वादा किया था।किन्तु वह वादा आज पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। इसी क्रम में पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने सदर तहसील पर ज्ञापन देते हुए कहा कि वास्तविकता तो यह है कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर की बात है। बल्कि बिजली आपूर्ति की कमी भी पूरी नहीं कर पा रही जिसके चलते उन्हें सिंचाई के लिए पानी की किल्लतों से जूझना पड़ रहा है। इस कारण उनको खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आज किसान यूरिया और सिंचाई के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है। पहले से ही परेशान और बेहाल किसान आज यूरिया, खाद जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए सहकारी समितियों व निजी दुकानों पर चक्कर काट रहा है। किंतु वहां पर भी कालाबाजारी चरम पर है। जिसके चलते इस उमस भरी गर्मी में दिन-दिन भर लाइन लगाकर औने-पौने एवं बढ़े हुए दामों पर खरीदने के लिए विवश है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भाजपा की दोहरी नीति के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। तथा किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने को सदैव प्रतिबद्ध है। और समय पड़ने पर देश के अन्नदाताओं के पक्ष में अपने संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए धरना एवं आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव,जिला प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी, जिला प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी, विष्णु कांत मिश्रा, ललित दुबे, कुसुम लता, मनोज सविता,मोहनलाल प्रजापति, रामजीवन कुशवाहा, अमित अग्निहोत्री, आनंद दुबे, सरला जाटव, अभिषेक त्रिपाठी, गजेन्द्र चौधरी, दीक्षा शुक्ला, रीना यादव, आजाद खान, सरवर अली, अंसार अहमद, इरशाद अंसारी, अनुज चतुर्वेदी, रोहन शाक्य, शिववीर सिंह तोमर, धर्मेन्द्र पूनिया, अश्वनी कश्यप, हरीओम मिश्रा, मोहम्मद जावेद आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।वहीं तहसील सदर पर ज्ञापन देने वालों में पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, वाचस्पति द्विवेदी,प्रशान्त तिवारी, प्रेरणा ज़ुबैरी, अवनीश वर्मा, मोहनलाल प्रजापति, अमित अग्निहोत्री,आसिफ जादरान, सरला जाटव, मालवती राजपूत, रौनक राईन, आजाद खान, शिववीर तोमर, धर्मेन्द्र पूनिया,इरशाद अंसारी, अंसार अहमद, मोहम्मद जावेद, मंजीत यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे
किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय एवं सदर तहसील पर सौंपे ज्ञापन
