भिंड जिले से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ अतिशय क्षेत्र बरही के चौ.अशोक कुमार जैन पीपरी वाले को श्री अतिशय क्षेत्र बरही प्रबन्धकार्यकरिणी न्यास के जैन समाज द्वारा सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
चौ.अशोक कुमार जैन बने अतिशय क्षेत्र बरही प्रबन्धकार्यकरिणी न्यास के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
