इटावा-पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके परिश्रम की सराहना की।समारोह में उन शिक्षकों को भी नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अपने विषयों में उत्तम परिणाम दिए। पुरस्कृत शिक्षकों में गौरव यादव, गौरव वर्मा, महाराज यादव, साधना शर्मा, अंजना पोरवाल, अक्षर सोनी,विवेक भदौरिया, अंशुल एवं आशा अवस्थी शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त, समर होमवर्क में उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता और अनुशासन के प्रति रुचि को बढ़ावा मिला।कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि रही “बेस्ट क्लास टीचर अवॉर्ड”, जो इस वर्ष श्री आशीष यादव को प्रदान किया गया।
विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं को बधाई दी और भविष्य में और अधिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ उमेश प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कॉलेज एवं पवन यादव प्रबंधक एच एन स्कूल ने किया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों का हुआ सम्मान
