दूर ही रहना है ये सबसे कहना है.. नशे की बीमारी से बचके रहना है

मुरैना ! गत दिवस 17 जुलाई को संचालनालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण भोपाल में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर शासकीय कला पथक दल के कलाकारों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कला पथक कलाकार बड़ी संख्या में शामिल हुए… शासकीय कला पथक दल सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग मुरैना के कलाकार राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि,विभाग की आयुक्त एवम् प्रमुख सचिव सोनाली बायंगण के मार्गदर्शन में डिप्टी डायरेक्टर श्री आर.के.सिंह और आर.पी.खरे के निर्देशन में आयोजित समीक्षा बैठक में शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के साथ साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत समूचे प्रदेश में तेजगति से कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को नशे की बुरी आदतों से तौबा कर दूर रहने की सलाह दी जाए.. कला पथक अनुभाग के श्री नरेन्द्र कल्याण, मुकेश तिवारी, अध्यक्ष वीरेन्द्र कोरे, मनोज बावरा ने बारी बारी से बैठक में उपस्थित कलाकारों को जानकारी दी.. डिप्टी डायरेक्टर आर.के.सिंह ने कहा कि, आप लोगों द्वारा प्रदेश के जिलों में नशे के खिलाफ जो प्रचार प्रसार किया जा रहा है वह सराहनीय है शासन बहुत शीघ्र नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संभागीय स्तर पर नशामुक्ति रथ भी उपलब्ध कराएगा..इस मौके पर उप संचालक सामाजिक न्याय भोपाल ने उपस्थित कलाकारों को नशा नाश की जड़ है नशा मुक्त भारत अभियान के तारतम्य में नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई..अन्त में कला पथक अनुभाग के श्री नरेन्द्र कल्याण ने बैठक में पधारे सभी प्रबुद्ध जनों का दिल से धन्यवाद और हार्दिक आभार प्रकट किया…..

Please follow and like us:
Pin Share