मैनपुरी(एटा)-श्री दिगंबर जैन पंचायती बडा मन्दिर एटा में श्री मती श्वेता जैन नितिन जैन (वर्धमान ज्वेलर्स )ने श्री सिध्दचक्र मण्डल विधान के माध्यम से अनन्तानन्त सिध्दों की आराधना की, इस भव्य सिध्दचक्र मण्डल विधान में विधानकर्ति श्वेता नितिन जैन के साथ उनका अपना सम्पूर्ण जिस्मी परिवार, एटा जैन समाज ने भरपूर भक्ति कर पुण्य अर्जन किया, इस विधान में पात्र श्रीमती श्वेता जैन नितिन जैन मैना सुन्दरी श्रीपाल, रजत जैन आस्था जैन सौधर्म इन्द्र, सौना चिक्कीं जैन कुवेर इन्द्र, अनिल साधना जैन सनत इन्द्र, राजेश जैन खन्ना विमलेश जैन इशान इन्द्र, शेष सभी इन्दों की भूमिका रोविन जैन सोनिया जैन ने निभाई, जबलपुर से आमंत्रित अन्नू भैया ( विधानाचार्य) के कुशल नेतृत्व में पूर्ण भक्ति से घटयात्रा डीजे पर जैन भजनों की ध्वनि के साथ श्री नेमिनाथ मन्दिर जी, जैन मन्दिर मझराऊ होकर वापस बडें मन्दिर वापसी हुई, तद् उपरांत झण्डारोहण संकलीकरण आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए, विधान में प्रतिदिन 100से125 तक भक्तों ने सिध्द भगवन्तों की आराधना की, इस विधान के मध्य31 मण्डलीय श्रीभक्तामर जी की दीपअ र्चना की गई!अष्टानिका पर्व की समाप्ति पर1024 अर्घ चढाये गये!अन्तिम दिन विश्व शान्ति माह यज्ञ (हवन) के साथ विधान निर्विघन सम्पन्न हुआ! नितिन श्वेता जैन ने मन्दिर अध्यक्ष महोदय, महिला मण्डल सहित सम्पूर्ण समाज व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया विधानाचार्य का सभी ने सम्मान कि
सिद्वचक्र महामंडल विधान का हवन के साथ किया गया समापन
