भिंड/ भारतीय जैन मिलन की सामाजिक संस्था चैन मिलन महिला अंजना का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कीर्ति स्तंभ परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया जिसमें सुनीता जैन अध्यक्ष रेनू जैन मंत्री एवं सुमन जैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया जिसमें सुनील जैन ने कार्यकारिणी ने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश जैन बंटी ने कहा कि जैन मिलन एक सामाजिक धार्मिक संस्था है जो समाज के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के साथ गरीब लोगों की मदद करती है.
उन्होंने कहा की जनगणना का समय आ रहा है जिसमें सभी को जैन कॉलम में ही जैन लिखना है क्योंकि कुछ लोगों द्वारा अपने नाम के आगे गोत्र का इस्तेमाल किया है जिसके कारण से जनगणना में जैनो की संख्या घटी है इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना है।
उन्होंने कहा देश के केंद्रीय मंत्री आदरणीय सिंधिया जी एवं सांसद जी के प्रयास से सोनागिर में ट्रेन का स्टॉपेज हुआ जो वास्तविकता में बहुत ही सराहनी रहा लेकिन अभी कुछ लोगों के द्वारा सोनागिरी का टिकट न देते हुए दतिया डबरा का टिकट दिया जा रहा था इसके लिए पार्षद मनोज जैन ने रेलवे विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया तो उन्होंने इस गलती को स्वीकार करते हुए माना इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि जो भी बंधुवर ग्वालियर या अन्य स्थानों के लिए ट्रेन से जाते हैं तो कृपया सोना गिर का टिकट अवश्य लें जिससे टिकट की संख्या में बढ़ोतरी होगी और ट्रेन का स्टॉपेज बराबर बना रहेगा।
इस अवसर पर अति विशिष्ट स्थिति राजीव जैन एडवोकेट अनीता जैन डॉ स्क जैन विशिष्ट अतिथि सुनील जैन आभा जैन प्रीति जैन पूर्व शाखा अध्यक्ष मीरा जैन स्नेह लता जैन राखी जैन चित्र अनावरण करता श्रीमती किरण जैन दीप प्रजनन करता विमल जैन मंच उद्घाटन करता सुषमा जैन नीलम जैन एवं कार्यक्रम का संचालन रेखा जैन आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे
जैन मिलन महिला अंजना का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न सुनीता अध्यक्ष रेनू मंत्री सुमन बनी कोषाध्यक्ष
