भड़काऊ खबर को कन्फर्म करके ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए – डीएम

इटावा-जिला स्तरीय स्थाई पत्रकार समिति की बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार एक अच्छे नागरिक हैं और इनके द्वारा बहुत ही अच्छा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसपर उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं से अपील की कि सोशल मीडिया पर सूचना सत्य एवं विश्वसनीय होनी चाहिए, भड़काऊ खबर को कन्फर्म करके ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए। बैठक में पत्रकार अमित मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया की कलेक्ट्रेट में पत्रकार बंधुओं के बैठने की व्यवस्था की जाए एवं पत्रकार और पुलिस का सामंजस्य होना चाहिए जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निदेशक को पत्र भेजकर सूचना विभाग का कार्यालय अलग कराया जाए। बैठक में सभी पत्रकार बंधुओं द्वारा अवगत कराया गया कि नुमाइश में कैंप बनाया जाए जिससे उनके बैठने की समुचित व्यवस्था हो सके। स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी ने अवगत कराया कि सभी मान्यताप्राप्त पत्रकार बंधुओं को चिकित्सा सुविधा दी जाए जिसपर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जाए जिससे उनको चिकित्सा सुविधा दी जाए। बैठक में अतुल वीएन चतुर्वेदी द्वारा अवगत कराया गया कि दुपहिया/चार पहिया प्रेस लिखे वाहनों से घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिससे प्रेस की छवि खराब होती है, यह बहुत ही अशोभनीय स्थिति है, जिसपर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसको प्रतिबंधित किए जाने के लिए आप लोगों को सक्रिय होकर, प्रशासन का सहयोग करना होगा, तभी इस पर रोक संभव होगी। बैठक में उप जिलाधिकारी न्यायिक सहित पत्रकार उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share