दतिया।सहाब गजब हो गया, भांडेर में दबंग हिना भंडार संचालक ने रातों – रात में दुकान सील लगा ताला तोड कर कर दुकान में राशन भरा,सूचना पर पहुंची भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत,नहीं हुई एफआईआर दर्ज,दरअसल दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े द्वारा बुधवार को दतिया जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और जन अपेक्षानुरूप बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जांच अभियानों के अंतर्गत बुधवार को संपूर्ण जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच एक साथ कराई गई।कलेक्टर श्री वानखड़े द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में नगर भांडेर में दबंग हिना भंडार उचित मूल्य दुकान की जांच की गई दुकान बंद पाई गई विक्रेता को फोन लगाया गया उपस्थित नहीं हुआ आगामी कार्यवाही हेतु दुकान को सील किया गया। लेकिन सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार भांडेर में दबंग हिना भंडार उचित मूल्य दुकान सील होने के बाद भी दबंग विक्रेता हिना भंडार संचालक ने रातों – रात में दुकान सील का ताला तोड कर दुकान में राशन भरा , सूचना मिलते ही मौके एसडीएम सोनाली राजपूत, पटवारी, आरआई हिना भंडार संचालक की दुकान पहुंची मौके विडियो भी बनाया,लेकिन कहीं न कहीं राजनीति दबाव के कारण हिना भंडार संचालक विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं हुई
भांडेर एसडीएम ने दबंग हिना भंडार मूल्य उचित दुकान की जांच,विक्रेता दुकान बंद पाई गई,एसडीएम ने दुकान को कराया था सील,
