भव्य चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह

*भव्य चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
शनिवार 12 जुलाई 2025
समय :दोपहर 1:30 बजे से
स्थान: नेमिनाथ देशना मंडप नेमीनगर जैन कॉलोनी इंदौर में
परम पूज्य 108 गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य एवं श्रमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के मंगलमय आशीर्वाद से सरस्वताचार्य 108 श्री विभव सागर जी महाराज ससंघ 23 पिच्छी का भव्य चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित करने का परम सौभाग्य दिगम्बर जैन समाज नेमीनगर को प्राप्त हुआ है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू कहा कि समाज जन चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह में पधारकर धर्म लाभ ले l नेमीनगर जैन समाज द्वारा
विशेष अनुरोध: परिवार में सुख शांति समृद्धि के लिए एक चातुर्मास मंगल कलश अपने निवास पर अवश्य स्थापित करेंl

Please follow and like us:
Pin Share