ग्वालियर, 11 जुलाई।फालका बाजार स्थित शांतिनाथ दिगंबर लाल जैन मंदिर में चल रहे आठ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन शुक्रवार को ध्वजारोहण एवं विश्व शांति की कामना से हुए हवन के साथ संपन्न हुआ। पंडित शुभम जैन शास्त्री एवं प्रमोद जैन के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर संपूर्ण विश्व में सुख-शांति और मंगल की कामना की।
गाजे बाजों के साथ निकाली शोभायात्रा
जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान के अंतिम दिन इंद्राणियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः आयोजन स्थल पहुंची।
विधान के सहयोगियों का हुआ सम्मान
समापन अवसर पर आयोजन में विशेष योगदान देने वाले पंडित शुभम जैन, प्रमोद जैन, विनय जैन, राजेश्वरी जैन, कुशलचंद जैन, सौधर्म इंद्र पारस जैन, रेखा जैन, कुबेर इंद्र राकेश जैन, संध्या जैन, मैना सुंदरी विजया जैन, रामकुमार जैन, विक्रम जैन, इंदु जैन, उषा जैन, निर्मल जैन एवं ललित जैन भारती का आयोजक टीम द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया