नई दिल्ली (मनोज जैन नायक) तीर्थंकर नेमिनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव युगल मुनिराजों के सान्निध्य में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोंचिया परिषद, दिल्ली-एनसीआर के तत्वावधान एवं अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के शिष्य मुनिश्री शिवानंदजी, प्रश्मानंदजी महाराज एवं आर्यिका श्री सुज्ञान मति माताजी व दयामती माताजी के पावन सान्निध्य में देश की राजधानी दिल्ली के शकरपुर जैन मंदिर में पहली बार भगवान श्री नेमिनाथ के निर्वाण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री नेमिनाथ भगवान की पालकी यात्रा श्री दिगम्बर जैन मंदिर, मास्टर ब्लॉक शकरपुर से बैंडबाजे और भक्ति गीतों के साथ निकाली गई। जिसे नगरवासियों और भक्तों ने उत्साह से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर झांसी से आए कलाकारों द्वारा श्री गिरनार पर्वत की दिव्य कृत्रिम रचना प्रस्तुत की गई। जिसमें पाण्डुक शिला पर इंद्रों द्वारा श्रीजी का अभिषेक दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस समारोह में दिल्ली-एनसीआर के हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत चित्रकला प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूमिका ने सभी का मन मोह लिया। सभी ने आयोजन की व्यवस्थाओं में अहम योगदान दिया। समारोह की सफलता में मास्टर ब्लॉक, निर्माण विहार और बी-40 जैन मंदिरों की समितियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में स्यादवाद युवा क्लब का सहयोग सराहनीय था
युगल मुनिराजों के सान्निध्य में मनाया गया निर्वाण लाड़ू महोत्सव
