इटावा- मुहर्रम में जिक्रे शोहदा ए कर्बला बड़ी मस्जिद शाह क़मर इटावा में मनाया गया जिस में मेहमाने खुसूसी हज़रत अल्लामा व मौलाना खलीलुल्लाह निज़ामी मिस्बाही साहब प्रिंसिपल जामिया समदिया दारुल ख़ैर फफूंद शरीफ ने कहा इमाम हुसैन ने अपनी पूरी जिंदगी अपने नाना पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब की शरीयत पर अमल किया ग़रीबों की मदद की लोगों को खाना खिलाया इमाम हुसैन ने जंगे कर्बला में भूख प्यास अपने बेटों भतीजों अज़ीज़ रिश्तेदारों की शहादत के बाद भी शरीयत का दामन अपने हाथ से नहीं छोड़ा मौलाना खलीलुल्लाह निज़ामी साहब ने यह भी फ़रमाया मुसलमान मुहर्रम में नमाज़ों की पाबन्दी करें कुरान ख़्वानी, इमाम हुसैन के जिक्र की महफिल , लंगर , का अहतिमाम करें इमाम हुसैन कर्बला के मेदान से हमें यह सबक़ देते है हक़ और बातिल के सामने हक का साथ देना ही हुसैनियत है
जलसे में हाफ़िज़ व क़ारी मौलाना इरफान चिश्ती साहब , मौलाना शराफत हुसैन इमाम मस्जिद शाह क़मर, हाफिज़ अदनान अशरफी उस्ताद इक़रा एकेडमी, हाफ़िज़ आक़िब चिश्ती इमाम मस्जिद अक़्सा, हाफ़िज़ अली हसन इमाम मस्जिद बुलाकी ने शिरकत की प्रोग्राम के बाद अब्दुल मन्नान राईन सेकेट्री मस्जिद शाह क़मर की जानिब से जलसे में आए हुए सभी लोगों के लिए लंगर का अहतिमाम किया
शरीयत पर चलना ही हुसैनियत – खलीलुल्लाह निज़ामी
