दरगाह वारसी पर मजलिस का आयोजन

इटावा- कटरा शहाब खां स्थित दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी में मजलिस का आयोजन कर गमे हुसैन मनाया गया। दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी में मजलिस में लोगों ने कलाम पेश करते हुए कहा कर्बला से जो कभी होके हवा आती है किसी मासूम की हिचकी की सदा आती है मजलिस के बाद दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी के सेक्रेटरी हसनैन वारिस वारसी हनी सहित सैकड़ों अकीदतमंदों ने बाद मजलिस में दुआ मांगी। इस मौके पर रईस वारसी, जलील वारसी, फरीद वारसी, तहसीन इलाही, गुड्डू
वारसी, मुमताज चौधरी, राशिद वारसी, गुड्डू खलीफा, असलम वारसी, इंतजार अहमद खान, शारिक वारसी, इनायत उल्लाह वारसी, सहित काफी तादाद में लोग मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share