डॉक्टर्स डे पर जैन मिलन महिला चंदना का सम्मान समारोह

1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctors’ Day) के अवसर पर जैन मिलन महिला चंदना शाखा, भिण्ड द्वारा जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी डॉक्टरों का तिलक-वंदन कर पुष्प भेंट कर भावपूर्ण सम्मान किया गया। शाखा संस्थापिका श्रीमती नीतू जैन ने इस अवसर पर कहा —चिकित्सक न केवल जीवनरक्षक हैं, बल्कि वे हमारी समाज सेवा की प्रेरणा भी हैं। कोरोना काल से लेकर आज तक डॉक्टरों ने जो समर्पण दिखाया है, वह प्रशंसनीय है। उनका सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है।” इस आत्मीय आयोजन के माध्यम से महिला सदस्यों ने चिकित्सा क्षेत्र में सेवा दे रहे चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। डॉक्टरों ने भी इस स्नेहपूर्ण सम्मान के लिए संस्था का आभार जताया।
इस अवसर पर नीतू जैन पहाड़िया, सुनीता जैन, अलका जैन, विभा जैन, मोनी जैन, अनीता जैन, रोमा शर्मा, एवं बबलू सिंधी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सेवा, समर्पण और सम्मान – यही है जैन मिलन महिला चंदना शाखा की पहचान

Please follow and like us:
Pin Share