भिण्ड 01 जुलाई 2025/कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 75 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आने वाली वार्ड नंबर 29 कटरा मोहल्ला, गढ़ैया मोहल्ला भिण्ड की निवासी श्रीमती गायत्री द्वारा दिव्यांगता के कारण दैनिक दिनचर्या के कामों में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर अपर कलेक्टर ने श्रीमती गायत्री की परेशानियों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर मौके पर ही तत्काल बैसाखी उपलब्ध कराई। अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर श्रीमती गायत्री ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया
अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में एक आवेदक की समस्या का तत्काल किया निराकरण
