निःशुल्क ओ लेवल कम्यूटर प्रशिक्षण के लिए 14 जुलाई तक करे आँन लाइन आवेदन

इटावा -पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑन लाइन आवेदन किये जा रहे हैं।उक्त आशय की जानकारी शम्सी इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टैक्नॉलोजी, इटावा के निदेशक तरिक शम्सी ने देते हुए बताया कि अन्य पिछडा वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु निर्धारित वेबसाइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन 14 जुलाई से पूर्व करा लें। उन्होंने बताया कि चयन समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शम्सी इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टैक्नॉलोजी (सिट) 206 कटरा सेवा कली इटावा पर कुशल, प्रशिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी द्वारा दिया जायेगा

Please follow and like us:
Pin Share