सिद्वचक्र महामंडल विधान व विश्व शांति महायज्ञ का होगा घट यात्रा के साथ 3 जुलाई को शुभारंभ

इटावा-शहर के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर करनपुरा मे श्री मज्जिनेंद्र जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा व श्री सिद्वचक्र महामंडल विधान एंव विश्व शांति महायज्ञ 8 दिवसीय कार्यक्रम 3 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजन किया जायेगा। प्रतिष्ठाचार्य पं मनीष जैन शास्त्री इटावा संगीतकार रमेश नामदेव शामली टीम के द्वारा आयोजित किया जायेगा। ध्वाजारोहण कर्ता रीतेश जैन , सौधर्म इंद्र धर्मेंद्र जैन, यज्ञनायक इंद्र महावीर प्रसाद जैन ,कुबेर इंद्र पकज जैन,ईशान इंद्र रिषी जैन ,सनत इंद्र रविंद्र जैन ,महेन्द्र इंद्र महेंद्र जैन,चक्रवर्ती इंद्र सतेन्द्र जैन, कामदेव इंद्र हीरा लाल जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ।मंदिर कमेटी अध्यक्ष अनिल जैन महामंत्री कमल जैन,कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि सराये शेख जैन मंदिर से 3 जुलाई को गाजेबाजे के साथ प्रातः काल घट यात्रा निकाली जायेगी जिसमे लगभग 56 महिलाएं और अष्टकुमारियाँ पीले वस्त्र धारण कर सिर पर मंगल कलशों को लेकर मौजूद रहेगी यात्रा जैन मंदिर से तिकोनिया, नगरपालिका चौराहे, राजा गंज, पचराहा होते हुऐ करनपुरा जैन मंदिर पर समाप्त होगी मंदिर जी पहुंच कर श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा व विधान मधुर संगीत के साथ प्रारंभ किया जायेगा जिसमें सैकड़ों महिलाएं व पुरूष मंदिर कमेटी व सकल दिगंबर जैन समाज  मौजूद रहेगा

Please follow and like us:
Pin Share